सम्माननीय पाठक !

नमस्ते !

{ नः मः अस्ते अर्थात [आपके बिना और आपके सामने भी ] मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। }

बात सारगर्भित भी है तो कुछ लम्बी-चौड़ी भी है अतःबात को संपादित करके कहने हेतू अभी 10 ब्लोग बनाए हैं.

"GISM" नामक इस ब्लॉग को केन्द्र में रखें और यहीं से पढ़ना शुरू करें।

देवर्षि नारद के तीन ब्लॉग में से

"सामाजिक पत्रकारिता" में जातीय व् साम्प्रदायिक संरचना को विस्तार से बताने पर लेखन केन्द्रित रहेगा।

"नैतिकता की राजनीति" में लेखन पौराणिक,प्राचीन तथ्यों एवं प्रकृति निर्मित संविधान,क़ुदरत के क़ानून,Nature Created Constitution,Laws of natural order of things पर केन्द्रित रहेगा।

"निर्दलीय राजनैतिक मंच" में लेखन वर्तमान की समसामयिक बातों पर केन्द्रित रहेगा।

इन तीनों ब्लॉग्स को आप "कला संकाय" [Faculty of arts] के विषयान्तर्गत पढ़ें।

"मुनि वेदव्यास" के चारों ब्लॉग को धर्म एवं विज्ञान के विषयान्तर्गत पढ़ें। धर्म को अपने आप के प्रति कर्तव्य एवं अधिकार के रूप में लें और विज्ञान को आयुर्विज्ञान के अंतर्गत लें।

इन चारों ब्लॉग्स को "दर्शन एवं विज्ञान संकाय" [Faculty of Philosophy and Sciences] विषयान्तर्गत पढ़ें।

"प्रणय विज्ञान" नामक "कार्तिकेय" के ब्लॉग को "वैवाहिक जीवन और नैसर्गिक आनंद" विषयान्तर्गत पढ़ें।

अंतिम चरण का ब्लॉग है "भव्य महा भारत निर्माण" ! इस ब्लॉग को "अर्थशास्त्र संकाय" [Faculty of Economics] विषयान्तर्गत पढ़ें। लेकिन चूँकि यह ब्लॉग "सांख्य और सांख्यिकी" [Principle Knowledge and Statistics] तक सीमित नहीं है बल्कि साँख्य का योग-प्रयोग-उपयोग [Experiment &-Applying to use] करना है अर्थात "व्यावहारिक धरातल [Practical Ground] पर नव महा भारत का निर्माण" करने हेतु पढ़ें।

इस तरह प्रथम चरण में हमें ज्ञान मार्ग से ध्यान मार्ग [Meditative Concentration via Knowledge path] से चलना है अतः सात्विक-बुद्धि,बोद्धिसत्व का उपयोग करके बुद्धि के देवता को काबू में करना है तब फिर फ़तह ही फ़तह है। फ़ारसी में कहा है 'हिम्मते मर्दां मददे ख़ुदा'। अतः प्रथम चरण में अपनी अवधारणाओं को स्पष्ट करके,अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ाने के कार्य से प्रारम्भ करें और पृथ्वी पर पुनः स्वर्ग बसाने के कार्य का श्री गणेश करें। अगले चरण स्वतः बढ़ते चले जायेंगे। बस नीयत होनी चाहिए नियति स्वतः लक्ष्य तक अवश करके धकेलती हुई पहुँचा देगी।

कृपया सभी ब्लॉग पढ़ें और प्रारंभ से,शुरुआत के संदेशों से क्रमशः पढ़ना शुरू करें तभी आप सम्पादित किये गए सभी विषयों की कड़ियाँ जोड़ पायेंगे। सभी विषय एक साथ होने के कारण एक तरफ कुछ न कुछ रूचिकर मिल ही जायेगा तो दूसरी तरफ आपकी स्मृति और बौद्धिक क्षमता का आँकलन भी हो जायेगा कि आप सच में उस वर्ग में आने और रहने योग्य है जो उत्पादक वर्ग पर बोझ होते हैं।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

महाभारत निर्माण से पूर्व महाभारत युद्ध की भूमिका बन रही है।

जैसा कि इस पुरे कार्यक्रम में सोच,दृष्टिकोण,अवधारणा, नैतिकबल, तर्क,दर्शन इत्यादि जो कुछ भी है उसे प्रामाणिक बनाने के लिए श्रीमत भगवत गीता को केंद्र में रख रहा हूँ .यानी गीता का संकलन कर्ता वेदव्यास ही इस परियोजना और आन्दोलन का मास्टर माईंड है। अतः नारद ने तो अपनी प्राक्कथन की बात एक बार कह दी जो आप पत्रकारिता विभाग में पढ़ रहे हैं।अब गीता के प्रथम व् द्वितीय अध्याय और सातवें तथा तेरहवें अध्यायों में आप अपने इस शरीर रूप यंत्र का पूरा ज्ञान-विज्ञानं जानलें क्योंकि भगवान कह रहे हैं कि यह ज्ञान जिसने नहीं जाना उसका पूरा ज्ञान अज्ञान [ खोटा ज्ञान,Contrary knowledge ] है। अतः महाभारत के ऐतिहासिक युद्ध में गीता के कुछ श्लोकों की व्याख्या और वर्तमान की धटनाओं में समानता देखे। इसके लिए इन शीर्षकों पर क्लिक करें।


विषाद योग व्याख्या; श्लोक संख्या 21 से 23 तक

...अहम् ब्रह्मास्मि...*ब्राह्मण ...I am DIVINE BRAIN... *Teacher ( Gita Sec.I )पर.......मुनि वेदव्यास - 55 मिनट पहले
अर्जुन-उवाच सेनयो: उभयो: मध्ये रथं स्थापय मे अच्युत ।। 1/21 ।।अच्युत ! उभय पक्षी सेना के मध्य मेरे रथ को खड़ा करो ।यावत् एतान निरीक्षे अहम् योद्धुकामान अवस्थितान जब तक इन युद्ध की कामना से इकठ्ठे हुए योद्धाओं का निरिक्षण करूँ रथ खड़ा रखना कैः मया सह योद्धव्यम अस्मिन रणसमुद्यमे ।। 1/22 ।।किस किस के साथ मुझे युद्ध करना है, कोन कोन रण में सम उद्द्यत हैं योत्स्यमानान अवक्षे अहम् ये एते अत्र समागताः युद्ध को ही अधिकार मानने वालों को आमने सामने देखुं जो जो यहाँ एक साथ हैंधार्तराष्ट्रस्य दुर्बुद्धे: युद्धे प्रियचिकीर्षवः ।। 1/23 ।। राष...अधिक »


यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास फिर किसान आंदोलन
10.08.12




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें